रिपोर्ट नलिन दीक्षित
धरती के वायुमंडल में प्रवेश के दौरान स्पेस एक्स का घर्षण की वजह से तापमान 1650 डिग्री पहुंचा और 7 मिनट तक कम्युनिकेशन ब्लेक आउट रहा।
रात 2.41 बजे बर्न आउट शुरू हुआ और 3.27 पर फ्लोरिडा के तट पर पानी में लैंडिंग हुई।
सभी एस्ट्रोनॉट्स की सफल वापसी पर जॉनसन स्पेस सेंटर में खुशी की लहर।सुनीता के गांव झुलासन में पटाखे फोड़े गए।