इंदौर शहर के ग्राम सनावदिया बहडिया फाटा में सोलंकी परिवार द्वारा सुंदरकांड का आयोजन किया गया एवं प्रसादी वितरण किया गया जिसमें समस्त ग्रामवासी शामिल हुए बाबा खाटू श्याम जी एवं उनका एकादशी के उपलक्ष में तुलसी विवाह किया गया एवं जन्मदिन मनाया गया सुंदर कांड मे कई वरिष्ठ जन भी मौजूद रहे समस्त ग्राम वासीयों ने बड़े ही उत्साह के साथ भजन के आंनद लिया एवं झूम झूम के नाचे |