इंदौर, 01 मई 2025
विद्यार्थियों में रचनात्मकता-सृजनशीलता, कला और कौशल के विकास के लिये शासकीय सांदीपनि अहिल्याश्रम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक- 2 में ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन आज से प्रारंभ हुआ।
यह शिविर 20 मई तक चलेगा। शिविर का शुभारंभ छात्राओं ने वंदे मातरम-भारत माता की जय और योगाभ्यास कर किया। शिविर में प्रशिक्षक वर्ग विद्यार्थियों को सहभागिता करवाकर आपसी सहयोग, टीम वर्क, समस्याओं का समाधान, आपसी सामंजस्य और नेतृत्वकला के गुण उन्हें सिखाएंगे।
प्राचार्य श्री दीपक हलवे ने शिवरार्थियों से कहा कि उन्हें शिविर में अपनी उपस्थिति संख्या बल को बढ़ाने तक नहीं रखना है, बल्कि पूर्ण समर्पित भाव से इसमें हिस्सेदारी निभाना है। शिविर में प्रतिदिन स्पोकन इंग्लिश, मेहंदी, नृत्य, हस्तकला एवं
क्राफ्ट, खिलौने बनाना, चित्रकला, गायन, रोलप्ले, कविता-कहानी, खेल, नाटक और फैंसी ड्रेस के प्रशिक्षण के लिए विषय विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे।
प्रशिक्षण हेतु पंजीयन शुल्क मात्र दस रुपये निर्धारित है।