श्री गोविंदराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (एसजीएसआइटीएस) के 1973 बैच के छात्रों ने बैच के 50 वर्ष पूरे होने पर गोल्डन जुबली सेलिब्रेट करने की तैयारी की है। इसके लिए बैच द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। संचालन समिति के सदस्य नरेंद्र जैन एवं देवेंद्र लाड़, अशोक बंडी, निरंजन देसाई ने बताया कि समारोह 23, 24 और 25 दिसंबर को मनाया जाएगा। इस दौरान 23 दिसंबर को शिक्षकों का सम्मान होगा। 24 व 25 दिसंबर के कार्यक्रम सेठजी की वाड़ी रिसोर्ट सिमरोल में होंगे। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका व अन्य देशों और शहरों से पूर्व छात्र आएंगे। इस दौरान कई अन्य आयोजन भी किए जाएंगे।
एसजीएसआइटीएस के 1973 बैच के विद्यार्थी एक बार मिलेंगे
कालेज के मुख्य कार्यालय भवन के पुनरोद्वार पर खर्च करेंगे 20 लाख
संचालन समिति के अशोक बिदासरिया ने बताया कि 73 बैच के छात्रों द्वारा कालेज की मुख्य आफिस की बिल्डिंग का रिनोवेशन भी कराया जा रहा है। इसके लिए छात्रों ने 20 लाख रुपये की राशि प्रदान की है |