इंदौर । जिले में मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी के तहत जल संरक्षण हेतु जनजागरूकता पहुँचाने के लिए नियमित कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं। नागरिक द्वारा श्रमदान कर बावड़ी, कुँओं और तालाबों को संवार रहे हैं।
इसी सिलसिले में जिले के विकासखंड महू के मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम में अध्ययनरत सोशल वर्क के विद्यार्थियों द्वारा दीवार लेखन एवं जल संरक्षण हेतु शपथ दिलवाकर जागरूक किया जा रहा है। ग्राम विकास प्रस्फूटन समिति सिमरोल के सदस्यों ने भी जल संरक्षण की शपथ ली। जल के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु समाज का हर वर्ग आगे आ रहा है। सभी अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं।
