रिपोर्ट नलिन दीक्षित
जिला खेल युवा कल्याण विभाग इंदौर जिला द्वारा लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 149की ez जयंती के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र ओपी सर के संयुक्त तत्वाधान में चिमनबाग से प्रारंभ होते हुए मुख्य मार्ग होते चिमनबाग मैदान पर रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया जिसमे सर्व प्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करे ताकि शपथ दिलाई गई दौड़ में प्रथम द्वितीय,और तृतीय प्रतिभागियों को टीशर्ट और कैप प्रदान की गई इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र की उप निर्देशक तारा पारंगी , ओपी जायसवाल जी, जया शेट्टी पत्रकार समाजसेवी खेल विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे यह जानकारी खेल युवा कल्याण विभाग इंदौर की ब्लॉक समन्वयक श्रीमती लीना श्रीवास द्वारा दी गई