विश्व कप क्रिकेट 2023 के उपलक्ष्य में भारतीय डाक विभाग द्वारा आज 13 वें विश्वकप के फाइनल मैच के अवसर पर डाककुंज परिसर इंदौर में विश्वकप क्रिकेट 2023 को समर्पित एक विशेष आवरण का अनावरण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री प्रीती अग्रवाल ,पोस्टमास्टर जनरल ,इंदौर परिक्षेत्र द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में सुश्री प्रीती अग्रवाल द्वारा भारतीय क्रिकेट के इतिहास एवं उसकी उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए भारतीय डाक विभाग द्वारा विश्वकप क्रिकेट के साथ-साथ भिन्न-भिन्न क्रिकेट प्रतियोगिताओं पर जारी डाक टिकट एवं विशेष आवरण के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर श्री प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, सहायक निदेशक (॥) श्री दिनेश कुमार डोंगरे ,प्रवर अधीक्षक डाकघर इंदौर नगर संभाग, श्री ओम प्रकाश चौहान अधीक्षक इंदौर मोफसिल संभाग , श्री डीएस चौहान उप अधीक्षक इंदौर नगर संभाग ,श्री राजेश कुमावत सहायक निदेशक इंदौर परिक्षेत्र श्री अजित सिंह डामोर मैनेजर एन एस एच, अन्य अधिकारी गण , कर्मचारी एवं वरिष्ठ डाक टिकट संग्राहक श्री उमेश कुमार नीमा, एस जी मेहता कपिल नीमा मुकेश पाटीदार एवं वर्शिल नीमा उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूजा पाठक एवं आभार प्रदर्शन श्री श्रीनिवास जोशी , वरिष्ठ पोस्ट मास्टर इंदौर GPO द्वारा किया गया ।