इंदौर ।
विश्व मंगल दिवस के अवसर पर विश्व आयुर्वेद परिषद शाखा इंदौर के द्वारा शासकीय अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय एवं शुभदीप आयुर्वेद महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शासकीय अष्टांग महाविद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ गणेश राम पौराणिक, वरिष्ठ सर्जन एवं विचारक, विशेष अतिथि वैद्य लोकेश जी जोशी कार्याध्यक्ष आरोग्य भारती मालवा प्रांत एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अजीत पाल सिंह चौहान प्राचार्य ने की। इसी कड़ी में शुभदीप आयुर्वेद कॉलेज में मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर धर्मेंद्र शर्मा अध्यक्ष विश्व आयुर्वेद परिषद उपस्थित रहे। विश्व आयुर्वेद परिषद आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम लगातार आयोजित करता है। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर आशीष तिवारी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर इंदौर शहर के समाजसेवी चिकित्सक एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम के पश्चात सभी को तिल गुड़ का वितरण किया गया। उक्त जानकारी डॉ अखलेश भार्गव विभाग अध्यक्ष शल्य तंत्र के द्वारा दी गई।
विश्व मंगल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

Leave a comment
Leave a comment