ग्राम गोरयाखेड़ा धाम कलिका बिजासन माता जी के मंदिर में श्री मद भागवत कथा का आयोजन 9 फ़रवरी 2024 से शुरू होकर 15 फ़रवरी 2024 को पूर्ण आहुति के बाद प्रसादी का भंडारे का आयोजन होगा
पंडित श्री प्रदीप जी पारीक जी श्री बाल हनुमान धाम बरसत वाले जी के द्वारा कथावाचन किया जायेगा
यहां माता जी के मंदिर की महिमा निराली है यहां हर सोमवार को माता जी आगमन होता है एवं माता जी के दरवार में सभी भक्त जनों की मनोकामना पूर्ण होती है यहां के मुख्य पुजारी श्री ब्रजमोहन पंडाजी एवं बाबूलाल जी द्वारा माता जी के दरवार का विशेष खयाल रखा जाता है यहां माता जी के मंदिर का निर्माण का कार्य निरंतर जारी है
मंदिर के पंडाजी श्री ब्रजमोहन जी द्वारा आम नागरिकों से मंदिर निर्माण में सहयोग हेतु आग्रह किया है
इस मंदिर में पहले भी कई बड़े बड़े नेता मंत्री मंदिर निर्माण की घोसणा कर चुके है लेकिन लोग कहते है (नेता-मंत्री चुनाम आये तो वोट मांगे उसके बाद सब जनता भूले)
यहां के ग्राम वासियो द्वारा भी मंदिर निर्माण में सहयोग किया जा रहा है
प्रसासन द्वारा भी बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोई वैकल्पिक सुविधायें नहीं की है ऊपर से यहां के सरपंच द्वारा भी यहां कोई जिम्मेदारियां पूर्ण नहीं की है आखिर मंदिर आने वाले श्रद्धालूओं को परेशान होना पड़ता है
प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बाद भी मध्यप्रदेश के मंदिरो का है हाल होगा ऐसी कल्पना नहीं की जा सकती है
माता कालका बिजासन मंदिर में श्री मद भागवत कथा का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment