इंदौर शहर के ग्राम सनावदिया नई बस्ती के पास आनंदेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि के उपलक्ष में बाबा आनंदेश्वर महाराज का विशेष सिंगार किया गया एवम मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया और भजन कीर्तन के कार्यक्रम किए जा रहें है
शिवरात्रि के अवसर पर भक्तों द्वारा यहां मंदिर परिसर में खिचड़ी का प्रसाद बांटा गया जिसमे रहवासियों द्वारा भरपूर उत्साह ब्यक्त किया
एवं आम श्रद्धालुओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
शिवरात्रि पर महिला दिवस भी एक खास पल बनती है जिसमे शिव एवम शक्ति का दिवस पड़ा है इस वजह से यह दिन और खास बनता है
एवम नारी सक्ति की ताकत भी देखने को मिलती है इसीलिए शिव और सक्ति को शिवशक्ति नाम दिया गया है
इंदौर आनंदेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि विशेष श्रृंगार

Leave a comment
Leave a comment