प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश रहा ओव्हरआल चैंपियन
इंदौर में आयोजित 68 वीं राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। राष्ट्रीय शालेय खेल में खिलाड़ियों ने अपने-अपने राज्यों के लिए शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के मुकाबले कराटे डेली कॉलेज में और शूटिंग एमरल्ड हाइट्स में सम्पन्न हुए। कराटे में मध्यप्रदेश बालक और बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर रहा वहीं शूटिंग में महाराष्ट्र बालक और बालिका वर्ग में सर्वोच्च रहे। प्रतियोगिता में ओव्हरआल चैंपियन मध्यप्रदेश रहा।
खेल प्रतियोगिता का समापन एवं पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम डेली कॉलेज में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसीपी एवं अध्यक्ष कराटे एसोसिएशन श्री अजय बाजपेयी थे। साथ में कराटे एसोसिएशन पदाधिकारी श्री रजनीश चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुषमा वैश्य और एसजीएफआई फ़ील्ड अधिकारी श्री जसपाल सिंह व श्री राकेश सिंह सहित डेली कॉलेज के श्री शिवम ठक्कर, श्री शिवम बाबू ,श्री हर्षवर्धन उपस्थित रहे थे। संगठन सचिव और संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग इंदौर श्री अरविंद सिंह बघेल और संभागीय सहायक संचालक खेल श्री हेमंत वर्मा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया ।
कार्यक्रम के आरंभ में श्री अरविंद सिंह बघेल द्वारा प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता में 34 राज्यों के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया । खिलाड़ियों के लिए शहर में अनुकूल सुविधाएं और बेहतरीन क्रीडांगन प्रदान किये जाने का प्रयास किया गया। एसजीएफआई फील्ड अधिकारी द्वारा बताया गया कि खिलाड़ी विश्व स्कूल खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
एसीपी श्री अजय बाजपेयी द्वारा खिलाड़ियों को प्रेरणास्पद संबोधन में विजयी खिलाड़ियों को सफल होने पर बधाई दी और पराजित होने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया कि ग्राउंड पर निरंतरता से पसीना बहाएं और आप निश्चित ही सफल होंगे। कराटे बालिका वर्ग में मध्यप्रदेश पांच गोल्ड, दो सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज पदक के साथ प्रथम स्थान तो दिल्ली एक गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज पदक के साथ द्वितीय और पंजाब एक गोल्ड एक ब्रॉन्ज के साथ तृतीय स्थान पर रहे ।
कराते बालक वर्ग में मध्यप्रदेश पांच गोल्ड ,चार सिल्वर और एक ब्रॉन्ज के साथ प्रथम स्थान पर, हरियाणा दो गोल्ड और एक सिल्वर के साथ द्वितीय तो तमिलनाडु एक गोल्ड,एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज के साथ तृतीय स्थान पर रहा । शूटिंग में बालिका वर्ग और बालिका वर्ग में महाराष्ट्र सर्वोच्च स्थान पर रहा। विजेता राज्यो को अतिथियों के हाथों ट्राफी प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत मे सहायक संचालक श्री हेमंत वर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती सुनयना शर्मा द्वारा किया गया।
इंदौर में आयोजित 68 वीं राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

Leave a comment
Leave a comment