इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारियां प्रारंभ
इंदौर में 68 वें राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 20 से 24 दिसंबर तक किया जाएगा इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। इस प्रतियोगिता में आने वाले खिलाडियों के लिए व्यवस्था बेहतर से बेहतर की जाये, जिससे वे प्रतियोगिताओं में अनुकूल परिस्थितियों में भाग लें और इंदौर की अच्छी छवि लेकर जाये।
यह निर्देश 68 वें राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता की पूर्व तैयारियों के सन्दर्भ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा ली गई बैठक में दिए गए। बैठक में श्री अरविन्द सिंह बघेल संयुक्त संचालक लोक शिक्षण इंदौर संभाग द्वारा राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता के आयोजन के सम्बन्ध में बताया गया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता अंतर्गत कराते एवं शूटिंग प्रतियोगिता होगी। इसमें देश के लगभग 1500 खिलाड़ी भाग लेंगे । उनके लिए की जाने वाली आवास, चिकित्सा, खेल मैदान, सुरक्षा, भोजन व्यवस्था की जानकारी दी गई। व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा खिलाडियों के आवास, भोजन, स्वास्थ्य तथा सुरक्षा के सम्बन्ध में बेहतर से बेहतर व्यवस्था करने के सम्बन्ध में निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि इंदौर की एक अच्छी छवि है और सभी तय करें कि खिलाड़ी इंदौर से खेल प्रतियोगिता और व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में अच्छी यादें और इंदौर से अच्छा अनुभव लेकर जायें। 68 वें राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता की समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, संभागीय सहायक संचालक क्रीडा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी और स्कूल शिक्षा विभाग के प्राचार्य और व्यायाम शिक्षक उपस्थित रहे ।
इंदौर में राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता 20 से 24 दिसंबर तक
Leave a comment
Leave a comment