*समापन समारोह में मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और विधायक श्री राकेश गोलू शुक्ला भी हुए शामिल.
*महाविद्यालय में एक पखवाड़े तक हुए सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रमों के आयोजन.
इंदौर के शासकीय स्वशासी दंत चिकित्सा महाविद्यालय में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी “मृदंग” वार्षिक-सांस्कृतिक समारोह “राग” कार्यक्रम का समापन समारोह शुक्रवार की शाम को महात्मा गाँधी मेडिकल कॉलेज इन्दौर के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, विधायक श्री राकेश गोलू शुक्ला, मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति डॉ. अशोक खंडेलवाल, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. संजय दीक्षित विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत प्राचार्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय डॉ.संध्या जैन ने किया। कार्यक्रम में शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य एवं गायन की रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गई।
कार्यक्रम में मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने अपने उद्बोधन में कहा कि चिकित्सा के साथ-साथ ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी समय-समय पर किया जाना चाहिए, जिससे छात्र-छात्राओं तथा चिकित्सकों के मनोबल में निरंतर वृद्धि होती रहेगी। उन्होंने सभी को बधाई प्रेषित की। विधायक श्री राकेश गोलू शुक्ला ने सदैव चिकित्सकों की आवश्यकताओं को पूर्ण कराने के लिए शासन से स्वीकृति का आश्वासन दिया तथा उन्होंने इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करके सभी को बधाईयां दी।
महाविद्यालय में विगत एक पखवाड़े पूर्व इन सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रमों के आयोजन का शुभारंभ किया गया था, जिसमें “मृदंग” सांस्कृतिक समारोह राग 23 के अंतर्गत खेलकूद गतिविधियों में क्रिकेट, फुटबाल, बॉलीवाल, डॉजबाल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कैरम, वेस इत्यादि खेलों के साथ साहित्यिक पठन-पाठन का आयोजन किया गया। साथ ही अनुपयोगी सामग्री को छात्र-छात्राओं ने उपयोग में लाते हुए विविध प्रकार की शिल्पकारी दर्शाई तथा महाविद्यालय प्रांगण की सजावट करके सौंदर्यीकरण किया।
पूरे पखवाड़े में समस्त खेलकूद गतिविधियों में शिक्षक, शिक्षिकाओं, स्नातक एवं स्नातकोत्तर की छात्र-छात्राओं तथा महाविद्यालय के कर्मचारियों ने भाग लेकर एकजुटता का परिचय दिया तथा खेलकूद का लाभ उठाया। इन गतिविधियों के अतिरिक्त महाविद्यालय में मेंहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, फेस पेंटिंग प्रतियोगिता तथा नृत्य इत्यादि कार्यक्रमों का भी सफल आयोजन किया गया। साथ ही महाविद्यालय प्रांगण में फेस्ट कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के सभी विभागों के डॉक्टर्स ने शेफ बनकर अपने-अपने विभागों के अनेकों प्रकार के व्यंजनों के स्टॉल लगाए। इन समस्त कार्यक्रमों में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संध्या जैन ने सभी का उत्साहवर्धन करते हुए प्रतिदिन प्रत्येक कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता प्रदान की तथा छात्र-छात्राओं को संदेश दिया कि इन सभी के साथ हमें महाविद्यालय में आने वाले मरीजों के उपचार के लिए भी हमेशा तत्पर रहकर कार्य करते रहना है ताकि प्रदेश के एक मात्र दंत चिकित्सा महाविद्यालय की गरिमा कदम दर कदम बढ़ती रहे।
महाविद्यालय के सभी सांस्कृतिक, खेलकूद कार्यक्रमों के आयोजनों को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु सांस्कृतिक कमेटी का गठन करके सभी कार्यक्रमों को संचालित किया गया। उक्त सांस्कृतिक कमेटी में महाविद्यालय की डॉ. वृन्दा सक्सेना, डॉ.अमित रावत, डॉ.प्रतीक्षा कुमार, डॉ. सुरूचि टेकाड़े, डॉ. आकांक्षा माहेश्वरी, डॉ. नेहा वर्मा, डॉ. मनोज जैन एवं डॉ. दिव्या मेनन आदि ने मुख्य रूप से अपनी महती भूमिका निभाते हुए अपना योगदान प्रदान किया। समारोह में अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। प्रो.डॉ. वृन्दा सक्सेना ने आभार व्यक्त किया।