अवैध गैस भंडारण और रिफिल पर खाद्य विभाग की एक और बड़ी कार्रवाई
इंदौर जिले में गैस की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में चंदन नगर निवासी मोहम्मद हुसैन के मकान में गैस भंडारण और रिफिल की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। खाद्य विभाग द्वारा तीन दिन लगातार रेकी कर कार्रवाई की गई तथा सात सिलेंडर जप्त किये गये।
जिसमें 3 भरे एचपी कंपनी के कमर्शियल गैस सिलेंडर एवं बीपीसीएल कंपनी का एक भरा सिलेंडर, एक आंशिक भरा एवं 2 खाली गैस सिलेंडर बरामद हुए। एक तौल कांटा भी बरामद हुआ है। हुसैन के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
खाद्य विभाग द्वारा रिहायशी इलाकों में अवैध गैस भंडारण एवं रिफिल पर लगातार अभियान चलाकर कार्रवाही की जा रही है, कहीं इस प्रकार की अवैध गतिविधि हो तो, विभाग को सूचना दी जा सकती है।