रिपोर्ट नलिन दीक्षित
कभी भी आ सकती है तेज़ी,,,,
शेयर बाजार में रिकवरी को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि अब भारतीय बाजार में काफी करेक्शन हो चुका है. मार्केट कभी भी बॉटम बना सकता है और तेजी आ सकती है. शेयर बाजार मार्केट के हाई लेवल से काफी नीचे आ चुका है. जैसे निफ्टी का 52 सप्ताह का हाई लेवल 26,277.35 से 23,532.70 अंक पर आ चुका है. सेंसेक्स 85978 से उतरकर 77580 के स्तर पर चल रहा है।