इंदौर ।
सेना अधिकारियों के लिये आयोजित किये गये उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का गत शुक्रवार को समापन हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (एनएसटीआई ) इंदौर में किया गया। 7 अक्टूबर से प्रारंभ इस कार्यक्रम में थल सेना, जल सेना एवं वायु सेना के अधिकारियों को सेवानिवृत्ति के पश्चात व्यवसाय स्थापित करने के संबंध में उद्यमिता विकास से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान (NIESBUD) द्वारा संचालित किया गया।
कार्यक्रम में जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक श्री सुनील ढाका द्वारा बैंकिंग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री मंडलोई द्वारा शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। सफल उद्यमी के रूप में प्रतीत टंकिया हिंदुस्तान इक्विपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के संचालक द्वारा प्रशिक्षार्थियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रकार के सफल उद्योगों का भ्रमण कराया गया, साथ ही डिजिटल मार्केटिंग, बाजार प्रबंधन, बाजार सर्वे, प्रभावी संप्रेषण, उद्योगों की आवश्यकता, सफल उद्यमी के गुण इत्यादि की जानकारी प्रशिक्षक श्री दीपेंद्र सिंह गौर, श्री महेंद्र व्यास, सुश्री संगीता पांडे, सुश्री सपना बमोरिया, डॉ. पूनम जायल, श्री रोहित ओझा आदि के द्वारा प्रशिक्षण सत्र में जानकारियां दी गई। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल प्रशांत मिश्रा द्वारा ऑनलाइन जुड़कर प्रशिक्षार्थियों का मार्गदर्शन किया गया एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित लघु उद्योग भारती के सदस्य श्री शिव नारायण शर्मा और लघु उद्योग भारती की महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती हेमलता कुमार द्वारा प्रशिक्षार्थियों का मार्गदर्शन किया गया। सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र वितरित किए गये। कार्यक्रम में सहायक निदेशक एनएसटीआई श्री गुलाबचंद द्वारा प्रशिक्षार्थियों को भविष्य में शासकीय ऋण योजनाओं का लाभ लेने के लिए मार्गदर्शित किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्टेट हेड, राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान (निसवड) श्री उमाचरण राजपूत द्वारा किया गया।