रिपोर्ट नलिन दीक्षित
।।वायु सेना थल सेना और नेवी के Dgmo ने पूर्ण जानकारी पेश की।।
सेना के अनुसार भारत के सिर्फ पांच जवान शहीद हुए हैं, और रिहायशी इलाकों में कुछ नागरिक भी मारे गए, लेकिन सभी पायलट सुरक्षित हैं।
पाकिस्तान के सभी ड्रोन को मार गिराया है, पाकिस्तान के 9 एयर बेस तबाह किए गए।
सेना द्वारा प्रेजेंटेशन के द्वारा चित्र दिखा कर प्रदर्शित किया गया। 100 आतंकी को मार गिराया गया है।
तीन प्रमुख आतंकवादी मुदस्सर खास,हाफिज जमील, यूसुफ अजहर, को मार गिराया गया है उसके सबूत भी पेश किए गए।
आज रात सीज फायर का उल्लंघन होता है।
तो पाकिस्तान को भयावह वह स्थिति का सामना करना पड़ेगा ,डीजीएमओ घई ने बताया, आतंकवादियों का गढ़ बहावलपुर हाई वैल्यू पर टारगेट था , बहावलपुर आतंकवादियों के गढ़ को खत्म कर दिया गया है।
पाकिस्तान ने हमारे 32 शहरों पर राजस्थान, पंजाब और गुजरात में ड्रोन से हमले किए थे उन्हें हमारे डिफेंस सिस्टम ने मार ,गिराया है।
मार्शल भारती ने बताया 8 और 9 में की रात को ड्रोन एवं कार्ड कॉप्टर से हमले की कोशिश की गई।
प्रश्न में पूछे गए कि पाकिस्तान सेना द्वारा हमारे एक राफेल विमान को गिराए जाने की दावा है,यह कहां तक सच है।
घई द्वारा बताया गया कि राफेल अभी हमारा हमले के लिए तैयार है फ्लाई उसी दिन करेगा जिस दिन पाकिस्तान को नुकसान भुगतना पड़ेगा।
पाकिस्तान के 40 अफसर इस हमले में मारे गए हैं।
भारतीय सेना ने रिहायशी इलाकों पर आक्रमण नहीं किया है।