इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ा है भारत। 15 नवंबर के दिन भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर विश्व कप के फाइनल में पहुंच गया है । रोहित शर्मा शुभमन गिल श्रेयस अय्यर विराट कोहली, मोहम्मद शमी यह अहम सितारे रहे इस जीत के शमी के साथ विकेट लेने के बाद उनके फैंस की फाइनल को लेकर और भी उम्मीद बढ़ गई है उनसे ऐसा ही प्रदर्शन फाइनल में करने की उम्मीद कर रहे हैं। भारत का विश्व कप में अभी तक का सफर शानदार रहा है 10 में से 10 मुकाबले जीतकर विपक्षी टीम को धराशाई किया है बस एक और जीत भारत को विश्व चैंपियन बना देगी