विश्व नंबर 28 तनिषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए योनेक्स सनराइज गुवाहाटी मास्टर्स सुपर-100 बैडमिंटन स्पर्धा में महिला युगल खिताब हासिल किया, इस साल तनिषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा के नाम यह विश्व टूर के तीसरे फाइनल में दूसरा सुपर-100 खिताब हैं, इंडोनेशिया के योहानेस साउत मार्सेलिनो ने पुरुष एकल और थाईलैंड की लिलिनरात चाईवान ने महिला एकल खिताब जीता,
गुवाहाटी के सरु सजाई इनडोर स्टेडियम में दूसरे क्रम की तनिषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा ने महिला युगल फाइनल में विश्व नंबर 81 ताईपेई की सुंग शुओ युन और यु चिएन हुई को 40 मिनट में 2113,21-19 से हराया,
पहले गेम में भारतीय जोड़ी ने पहले गेम में 13-7,19-10और 20-11 की बढ़त लेकर 16 मिनट में ही जीत दर्ज की,
दूसरे गेम में तनिषा और अश्विनी ने 12-6की बढ़त ली, ताईपेई जोड़ी ने 11-12 किया, फिर 19-19तक कडा संघर्ष हुआ, भारतीय जोड़ी 15-11और 16-13,18-16 और 19-18की बढ़त लेकर इस साल तीसरा अंतरराष्ट्रीय खिताब अपने नाम किया, जनवरी से ही साथ खेल रही 34 वर्षीय अश्विनी पोनप्पा और 20 वर्षीय तनिषा क्रास्टो ने नतेस अंतरराष्ट्रीय चैलेंज और अबु धाबी मास्टर्स सुपर -100 स्पर्धा जीती, सैयद मोदी भारतीय अंतरराष्ट्रीय सुपर-300 बैडमिंटन स्पर्धा में लखनऊ में वे उपविजेता रही, अश्विनी पोनप्पा ने बताया कि “दूसरे गेम में बेक लाबी से शटलकाक पहुंचाने में तकलीफ हो रही थी, हमें खुशी है कि हमने दबाव को झेला और संघर्ष कर जीत गए “, अश्विनी और तनिषा क्रास्टो ने बताया कि” उनका लक्ष्य अगले साल पेरिस ओलंपिक के लिए पात्रता हासिल करना है, अबुधाबी, सैयद मोदी लखनऊ और गुवाहाटी मास्टर्स से उनकी रैंकिंग में सुधार होगा, वे अब ओडिशा मास्टर्स सुपर- 100 में भी बेहतर प्रदर्शन कर अपनी विश्व रैंकिंग में और सुधार करना चाहेंगे,”
असम में पहली बार हो रही विश्व टूर की इस स्पर्धा में तनिषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा ही एकमात्र भारतीय हैं जो फाइनल खेली ।
प्रियांशु राजावत को पहला और किरण जार्ज को दूसरा क्रम पुरुष एकल में मिला हैं, राष्ट्रीय विजेता मिठुन मंजुनाथ को पांचवां, सतीश कुमार करुणाकरन को छठवां और संकर मुथुसामी सुब्रमण्यमन को आठवां क्रम मिला हैं, महिला एकल में ताईपेई की वेन चि हसु को पहला और सुंग शुओ युन को दूसरा क्रम हैं, आकर्षी कश्यप को पांचवां क्रम है, ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद को पहला क्रम एवं तनिषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा को तीसरा क्रम हैं ।
तनिषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा को विश्व टूर का दूसरा खिताब: लगातार दूसरा फाइनल खेलकर गुवाहाटी मास्टर्स जीतीइस साल तीसरा अंतरराष्ट्रीय खिताब,
Leave a comment
Leave a comment