उच्च न्यायालय, जबलपुर द्वारा रिट याचिका कमांक 2802/2004 (आलोक प्रताप सिंह विरुद्ध यूनियन ऑफ इंडिया एवं अन्य) में 18 फरवरी,2025 को पारित आदेश के पालन में द्वितीय ट्रॉयल रन के लिये ब्लेंक रन 05 मार्च,2025 को रात्रि 11:06 बजे से प्रारंभ किया गया।
अपशिष्ठ का दहन 06 मार्च,2025 को प्रातः 11:06 बजे से प्रारंभ कर दिया गया है। अपशिष्ठ दहन 180 किलो ग्राम/घण्टे की दर से की जा रही है। म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण के अधिकारियों द्वारा स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
चिमनी के ऑनलाईन रियल टाईम डाटा में परिणाम निर्धारित मानक सीमा के भीतर पाये गये हैं। बोर्ड द्वारा परिवेशीय वायु गुणवत्ता का मापन भी सतत् रूप से किया जा रहा है, जिसके परिणाम भी निर्धारित मानक सीमा के भीतर पाये गये हैं।
द्वितीय ट्रॉयल रन में अभी तक लगभग 1.5 टन अपशिष्ठ का दहन किया जा चुका है। यह ट्रॉयल रन दिनांक 08 मार्च,2025 को सांय तक चलेगा।