सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाया गया
भारत सरकार के निर्देशानुसार फरवरी माह के द्वितीय मंगलवार को ‘सुरक्षित इंटरनेट दिवस’ मनाया गया।
इस वर्ष भारत सरकार द्वारा सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर “टुगेदर फॉर द बेटर इंटरनेट” थीम पर इस दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर इंदौर में शासकीय मालव कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों में सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के संबंध में जागरूकता लाना है।
इस आयोजन में एनआईसी के निदेशक श्री शैलेंद्र कुमार नाहर, डीआईओ श्रीमती शीतल पाठक, आरसीबीसी लीड ट्रेनर श्री अतुल पांडे ने उपरोक्त विषय पर छात्राओं से परिचर्चा कर सुरक्षित इंटरनेट एवं इससे जुड़ी अन्य जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
