रिपोर्ट नलिन दीक्षित
राजस्थान के मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ मंदिर में एक बार फिर भक्तों की आस्था और श्रद्धा की झलक देखने को मिली है।
हर महीने की तरह इस बार भी कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के अवसर पर 26 अप्रैल को मंदिर के दानपात्र खोले गए। इसके बाद से लगातार चरणबद्ध तरीके से दान राशि की गिनती की जा रही है।
मंगलवार को गिनती के तीसरे चरण में 3 करोड़ 76 लाख 30 हजार रुपए की नकद राशि प्राप्त हुई है।
तीनों चरणों की राशि को मिलाकर अब तक कुल 17 करोड़ 50 लाख रुपए की गिनती हो चुकी है।