इंदौर । मध्य प्रदेश पुलिस महानिदेशक महोदय श्री कैलाश मकवाना के आदेशानुसार मध्य प्रदेश पुलिस के द्वारा दिनांक 01/02/2025 से 11/02/2025 तक (सायबर सुरक्षा अभियान) सेफ क्लिक अभियान का आयोजन किया जाना है , जिसके तारतम्य में राज्य सायबर पुलिस के अति. पुलिस महानिदेशक श्री योगेश देशमुख के निर्देशानुसार वृहद स्तर पर सायबर जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन किये जा रहे है ।
जिसके अंतर्गत प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के डिपार्टमेंट ऑफ़ लॉ में उपस्थित छात्र-छात्राओ एवं स्टाफ को आज दिनांक 01/02/2025 को श्री सव्यसाची सराफ, पुलिस अधीक्षक, राज्य सायबर सेल जोन इंदौर द्वारा गृह मंत्रालय, भारत सरकार के सायबर हेल्प लाईन पोर्टल www.cybercrime.gov.in एवं टोल फ्री नंबर 1930 के जरिए किसी पीड़ित व्यक्ति की तत्काल सहायता एवं उसके साथ धोखाधड़ी से निकाले गयी राशी पर तत्काल होल्ड लगाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।
साइबर अपराधियों द्वारा धीरे-धीरे अपराध का तरीका किस तरह से बदला जा रहा है तथा किस प्रकार के फ्रॉड हो रहे है, इसके बारे में भी जागरूक किया गया। सत्र के अंत में श्री सराफ द्वारा साइबर जागरूकता एवं साइबर सुरक्षा के बारे में छात्र-छात्राओं के साथ एक क्विज का भी आयोजन किया गया ।
इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक श्री सव्यसाची सराफ , उप पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह रघुवंशी के निर्देशन में कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा नगर रक्षा समिति के सदस्यों के साथ पैदल सायबर जागरुकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें राहगीरों को पेंपलेट इत्यादि वितरित किये गये ।
इसके पश्चात कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा कोठारी कालेज इंदौर तक वाहन रैली निकाली गयी एवं कोठारी कालेज इंदौर में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ से जन संवाद कर इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग , ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी, जैसे अपराधों से सुरक्षित रहने के उपायों से अवगत कराया गया । कार्यक्रम के दौरान पोस्टर/पेम्पलेट का भी वितरण किया गया ।
