इंदौर ।
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ संभागायुक्त श्री दीपक सिंह एवं अपर आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। श्री सिंह एवं अन्य अधिकारियों और उपस्थित सभी प्रतिभागियों को एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। रन फॉर यूनिटी का प्रारंभ नेहरू स्टेडियम से जीपीओ चौराहा, शिवाजी वाटिका, जिमखाना होते हुए पुनः नेहरू स्टेडियम पर समापन हुआ। इस अवसर पर जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से यह आयोजन हुआ। “रन फॉर यूनिटी” में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और देश की एकता व अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन

Leave a comment
Leave a comment