– रोजगार सृजन की दिशा में बढ़े इन्दौर के कदम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की रोजगार परक इकाईयों की स्थापना के साथ युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की नीति को इन्दौर सहित आसपास के क्षेत्रों में स्थापित करने में सफलता मिल रही है। बीते एक वर्ष में इन्दौर में एमपीआईडीसी के माध्यम से 53 औद्योगिक इकाईयों की स्थापना के लिए 123.53 हैक्टेयर भूमि का आवंटन किया गया है। इससे प्रस्तावित निवेश 2695 करोड़ रुपये होगा, जिससे लगभग 3 हजार 900 युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही इन इकाईयों की स्थापना से प्रत्यक्ष के साथ-साथ अप्रत्यक्ष रूप से भी बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
एमपीआईडीसी महाप्रबंधक श्री राजेश राठौड ने बताया है कि बीते एक वर्ष में इन्दौर क्षेत्र में औद्योगिक निवेश और विकास को तेज गति प्रदान करने के लिए 53 इकाईयों को भूमि आवंटन की प्रक्रिया हुई। इसमें प्रमुख 15 औद्योगिक इकाइयां जिसमें एशियन पेंट्स लिमिटेड, पिनेकल मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, रैकबैंक डेटासेंटर प्राइवेट लिमिटेड, साई साकेत इंडस्ट्रीज, एसएमओ फैरो अलाय, कोरेब्लॉक स्कैफोल्डिंग और फॉर्मवर्क प्राइवेट लिमिटेड, सोना पल्प मोल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड, पीसीके एग्री वेंचर, एलाइन रिटेल ट्रेड्स प्राइवेट लिमिटेड, ओसवाल कास्टिंग्स प्राइवेट लिमिटेड, जेएएसएच इंजीनियरिंग लिमिटेड, ओके फर्न प्रिसिजन कास्टिंग्स प्राइवेट लिमिटेड, पंचशील ऑर्गेनिक्स लिमिटेड, खुशी पैकेजिंग्स प्राइवेट लिमिटेड एवं कमर्शियल सिन बैग्स लिमिटेड आदि प्रमुख है। उन्होंने बताया इन इकाईयों से युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष अवसर सृजित होंगे, जो क्षेत्र के विकास को गति देने का काम करेंगे।
*12 इकाईयों को 43 हैक्टेयर भूमि आवंटन, लगभग 644.70 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित, 2492 युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर*
नवीन औद्योगिक इकाईयों के स्थापना के तहत 12 उत्पादन इकाईयों को 43 हैक्टेयर भूमि के आवंटन से लगभग 644.70 करोड रूपये का निवेश प्रस्तावित है। इन इकाईयों के माध्यम से 2492 युवाओं के लिए रोजगार के प्रत्येक अवसर सृजित होंगे।
*नवीन प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्रों के माध्यम से रोजगार और विकास को मिलेगी नई दिशा*
नवीन प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्रों के माध्यम से स्थापित औद्योगिक इकाईयों से रोजगार सृजन के साथ-साथ इन्दौर सहित आसपास के क्षेत्रों में विकास को एक नई दिशा मिलेगी। इसमें स्मार्ट इण्डस्ट्रीयल टाउनशिप, पीथमपुर, आई.टी. पार्क 3. भंवरकुआ, इंदौर, आई.टी. पार्क 4, इलेक्ट्रानिक काम्पलेक्स, इंदौर, प्लग एण्ड प्ले, रेडीमेड गारमेंट काम्पलेक्स, इंदौर, मोहना, जिला इंदौर, प्रस्तावित इंदौर पीथमपुर इकॉनोमिक कॉरिडोर, पीएम मित्रा पार्क, तह. बदनावर, जिला धार, औद्योगिक क्षेत्र तिलगारा तह. बदनावर, जिला धार, मल्टी मॉडल लॉजिस्टि पार्क, प्रस्तावित अहिल्या गारमेंट सिटी, बरलई, प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र माचल, इंदौर, कन्फेक्शनरी क्लस्टर एक्सटेंशन इंदौर, औद्योगिक क्षेत्र लालबाग जिला धार प्रमुख है।
युवाओं को रोजगार देने की दिशा में एक साल में कई उपलब्धियां हासिल
Leave a comment
Leave a comment