रिपोर्ट नलिन दीक्षित
रोड एक्सीडेंट में घायलों को मार्च से 1.5 लाख रुपए तक का फ्री इलाज मिलेगा। यह नियम प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए भी अनिवार्य होगा। NHAI इसके लिए नोडल एजेंसी का काम करेगा।
यदि इलाज में 1.5 लाख से ज्यादा का खर्च आता है तो बढ़ा बिल मरीज को भरना होगा।
बता दें इस योजना को लागू करने से पहले बीते 5 महीनों में
पुड्डुचेरी,असम,हरियाणा और पंजाब सहित 6 राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट चलाया गया, जो सफल रहा।