रिपोर्ट नलिन दीक्षित
उत्तर मध्य रेलवे ने अपने स्टेशनों पर मिलने वाले खानपान के 60 आइटमों के दाम बढ़ा दिए हैं। ई दरें अलाकार्ट आइटमों पर लागू होंगी। यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
यात्री ट्रेनों का तो आजकल हालबेहाल हो रहा है।
अधिकतर ट्रेनें अपने टाइम से लेट चल रही है और यात्री सुविधाओं की कमी वर्तमान में देखने को मिल रही है।
खाद्यपदार्थों की गुणवत्ता की ओर भी रेल्वे का कोई ध्यान नहीं रहता।
कुछ खास बड़े स्टेशनों को छोड़ दे तो बाकी छोटे ओर मझौले स्टेशन के हालत अच्छे नहीं है।