इंदौर 11 मार्च, 2025
तहसील महू, देपालपुर एवं सांवेर की रजिस्ट्रियां चारों उप पंजीयक कार्यालयों इन्दौर-1,2,3 व 4 में भी हो सकेगी। गाईड लाईन की उक्त सभी मिसमैच लोकेशंस की सही मैपिंग क्षेत्राधिकार वाले उप पजीयक कार्यालयों में कर दी गई है।
गाईड लाईन की लोकेशंस सही मैपिंग होने से आम पक्षकारों को अपने दस्तावेजों का पजीयन कराने में सुविधा होगी तथा राजस्व संग्रहण भी सुचारू रूप से हो सकेगा।
वरिष्ठ जिला पंजीयक, इन्दौर डॉ. अमरेश नायडू ने बताया है कि उप पंजीयक कार्यालय, इन्दौर 1, 2, 3 व 4 एवं देपालपुर एवं देपालपुर की एवं ग्रामीण क्षेत्रों की प्रचलित कलेक्टर गाईड लाईन की कई लोकेशंस संपदा 2.0 में मिसमैच होकर मेप हो गई थी, जिसके कारण आम जनता को अपने दस्तावेजों का पंजीयन उचित क्षेत्राधिकार वाले उप पंजीयक कार्यालय में कराने मे असुविधा हो रही थी।
उन्होंने बताया है कि गाईड लाईन की उक्त सभी मिसमैच लोकेशंस की सही मैपिंग क्षेत्राधिकार वाले उप पजीयक कार्यालयों में कर दी गई है। गाईड लाईन की लोकेशंस सही मैपिंग होने से आम पक्षकारों को अपने दस्तावेजों का पजीयन कराने में सुविधा होगी तथा राजस्व संग्रहण भी सुचारू रूप से हो सकेगा।
डॉ. अमरेश नायडू, ने यह भी बताया है कि आम जनता को इन्दौर उप जिले महू, सांवेर एवं देपालपुर से संबंधित दस्तावेजों का इन्दौर में भी सुविधाजनक तरीके से पंजीयन हो सके इसलिए राज्य शासन ने आदेशित किया है कि तहसील महू, सांवेर एवं देपालपुर उप पंजीयक कार्यालय के क्षेत्राधिकार में आने वाले दस्तावेजों का पंजीयन अब तहसील महू, सांवेर एवं देपालपुर के साथ-साथ
मुख्यालय इन्दौर में स्थित चारो उप पंजीयक कार्यालयों इन्दौर-1, 2, 3 व 4 क्रमश: स्थित कलेक्टोरेट बिल्डिंग, ढक्कनवाला कुंआ, मेदांता हॉस्पिटल के पास एवं महूनाका स्थित उप पंजीयक कार्यालयों में भी कराई जा सकेगी।