पंजीयन महोत्सव के तहत मिलेंगी अनेक सुविधाएं
इंदौर 27 मार्च 2025
नये वित्तीय वर्ष में सम्पत्तियों की बढने वाली गाईड लाईन को देखते हुए आमजन द्वारा पंजीयन कार्यालयों में अपने संपत्ति के दस्तावेजों का पंजीयन कराया जा रहा है। वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर दिनांक 29, 30 एवं 31 मार्च 2025 को छुट्टी के दिन भी पंजीयन कार्यालय खुले रखकर इन्दौर पंजीयन विभाग “पंजीयन महोत्सव’ मनाने की तैयारी में है।
वरिष्ठ जिला पंजीयक डॉ. अमरेश नायडू ने बताया है कि बढ़ी हुई गाईड लाईन 01 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगी, इसके पूर्व आमजन चाहेंगे कि, उनकी संपत्तियों की रजिस्ट्री 31 मार्च 2025 तक हो जाये। “पंजीयन महोत्सव की तैयारी हेतु आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुये सभी पंजीयन कार्यालय में छाया हेतु टेंट, कुर्सी, पीने के पानी, कूलर/ए.सी. तथा अन्य सुविधाओं के इंतजाम किये जा रहे है। इस संबध में आमजन से अपील की गई है कि, वे अपने दस्तावेजों का पंजीयन कार्यालय में प्रातः 10 बजे से शाम 7 बजे तक करा सकते है। आमजन को पर्याप्त सुविधा प्रदान करने हेतु इन्दौर पंजीयन विभाग तत्पर है। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर मोबाइल नम्बर 7999309796 पर संपर्क कर सकते है।
संपत्तियों के पंजीयन के लिये अवकाश के दिनों में खुले रहेंगे पंजीयन कार्यालय
Leave a comment
Leave a comment