अपने समीप स्थित उप पंजीयक/जिला पंजीयक कार्यालयों में आवेदन 12 मार्च तक
वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु इन्दौर जिले में स्थित अचल संपत्तियों के बाजार मूल्य निर्धारण हेतु कलेक्टर गाईड लाईन की दरें तैयार की जा रही है।
वरिष्ठ जिला पंजीयक डॉ. अमरेश नायडू द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष के लिए तैयार की जा रही कलेक्टर गाईड लाईन की दरों के हिसाब से नवीन कॉलोनी/लोकेशन का नाम अपने समीप स्थित उप पंजीयक/जिला पंजीयक कार्यालयों में 12 मार्च 2025 तक जुड़वा सकते है।
कालोनाईजर/पक्षकार आवेदन में टी.एन.सी. डायवर्शन, कालोनी विकास अनुमति इत्यादि की छायाप्रति प्रस्तुत कर कलेक्टर गाईड लाईन में कॉलोनी/लोकेशन का नाम जुड़वाया जा सकता है।