रिपोर्ट नलिन दीक्षित
दिनांक 19 फरवरी को RE2 रोड के प्रभावित प्रभावितों को AICTL ऑफिस में High Power Committee के समक्ष सुनवाई के लिए बुलाया गया था।
जिसे लगभग 250 से 300 मजदूर सुबह से लेकर शाम तक बैठे रहे।
मीटिंग की सुनवाई करने के लिए कमिश्नर महोदय कलेक्टर महोदय एवं high power committee के सदस्य उपस्थित नहीं हुए।
ऐसे में सभी बस्ती RE2 रोड प्रभावित प्रभावितों को खाली हाथ ही लौटना पड़ा RE2 रोड भूरी टेकरी से नायता मुंडला तक एक सड़क निकालने ki योजना है।
जिसमें लगभग 700 से ज्यादा मकानों को तोड़ने के लिए नगर निगम निरंतर प्रयास कर रहा है।
इसको लेकर बस्ती के लोग माननीय हाई कोर्ट के समक्ष गए हाई कोर्ट के आदेश पर एक हाई पावर कमेटी गठित की गई।
जिसमें माननीय इंदौर कमिश्नर माननीय इंदौर कलेक्टर की उपस्थिति में सभी प्रभावितों को सुना जाना तय किया गया।
लेकिन दुख की बात है कि मीटिंग की सुनवाई में कोई भी उच्च अधिकारी शामिल नहीं हुए और सभी मजदूर के सभी बस्ती के लोग निराश अपने घर वापस लौटना पड़ा सुबह 10:30 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक भूखे प्यासे बच्चे बूढ़े सब इंदौर की आला अफसर का इंतजार करते रहे आखिर तक हर कर उन्हें लौटना पड़ा सभी मजदूरों का कहना है।
कि बड़ी मुश्किल से हमने यह घर बनाए हैं। आप सभी से अपील है कि हमारे घर को ना तोड़ा जाए।