इंदौर । रिपोर्ट रूपेंद्र सिंह चौहान
इंदौर जिले के देपालपुर विकासखण्ड के ग्राम रंगवासा में म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित सफल संकुल स्तरीय संगठन की वार्षिक साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सुशीला गुमान सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्री दशरथ पटेल, जिला स्तरीय अजीविका मिशन अधिकारी रेणुका भार्गव सहित अन्य अतिथि उपस्थित हुए। बैठक में 250 से अधिक विभिन्न संगठनों से दीदीयां उपस्थित हुई।
बैठक में सफल संकुल के 42 लाख के हिसाब-किताब का ब्योरा अध्यक्ष श्रीमती बबीता परमार द्वारा प्रस्तुत किया गया। एनआरएलएम एवं क्रिया विधि प्रकिया को विकासखण्ड प्रबंधक श्री मनोज धीमान द्वारा समूह दीदीयों को समझाया गया। समूह दीदीयों को संगठनात्मक ढांचे की प्रकिया के बारे में रेणुका भार्गव ने समझाया। मुख्य अतिथि श्रीमती सुशीला गुमान सिंह ने कहा कि समूह दीदीयां अपना लेन-देन बेहतर रखें। उत्कृष्ट कार्य करने वाली सीआरपी, बैंक बीसी, बैंक सखी, पशु सखी, सर्वश्रेष्ठ ऋण वापसी करने वाले समूह आदि को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किये गए। कार्यक्रम के दौरान पोषण एवं स्वच्छता ही सेवा विषय पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी दीदीयों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई। बाल विवाह नही करने को लेकर भी शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में दीदीयों द्वारा अपनी सफलता की कहानी का प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन विकासखण्ड प्रबंधक एनआरएलएम जनपद पंचायत देपालपुर मनोज धीमान द्वारा किया गया।
आजीविका मिशन के सफल संकुल स्तरीय संगठन ग्राम रंगवासा की वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न
Leave a comment
Leave a comment