रिपोर्ट नलिन दीक्षित
Ratlam Nagda New Rail Line: रतलाम से नागदा के बीच डाली जाएगी तीसरी और चौथी रेल लाइन, केंद्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी।
रतलाम रेलमंडल प्रशासन ने इस परियोजना के लिए सर्वे करके रेलवे बोर्ड को पूरी जानकारी भेज दी थी। इसके बाद अब स्वीकृति दी गई है। दूसरे चरण में रतलाम से गोधरा के बीच फोरलेन लाइन की जाएगी। इसी ट्रैक पर मार्च 2026 से 160 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से ट्रेन चलाने के लिए भी रेलवे ट्रैक को मजबूत करने और कर्व खत्म करने सहित अन्य काम किए जा रहे हैं।