प्रभु श्री रामेश्वर दयाल जी मगरोला के तत्वावधान में नागेश्वर सेवा समिति द्वारा हर बर्ष की तरह इस बर्ष भी 31
वां.बिधायक महेंद्र हार्डिया के संरक्षण में राम कथा का आयोजन हो रहा है जिसका आज चल समारोह मुसाखेडी में निकला गया
जिसमे अखाड़े के कलाकारो ओर सेकंडों महिलाये शामिल हुई प्रमुख रुप से वलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार पार्षद महेश बसवाल मलखान कटरिया भाजपा नेता प्रमोद रघुवंशी. दिनेश रोकडे.मुकेश सुखयानी बिशव हिदू परिषद से संजय चोहान.मनोहर शर्मा.राजेश कुमावत.समाज सेवी श्री मान रमेश सिंह तोमर औऱ भी गणमान्य कार्यकर्ता इस चल समारोह में शामिल हुए आयोजक कर्ता श्री उमेश मगरोला जी ने सभी कार्यकर्त्ताओ एवं नगर वासियों. रहवासियों का सम्मान किया एवं आभार माना औऱ निरंतर इस श्री राम कथा के आयोजन को सफल बनाये
इंदौर मुशाखेड़ी में राम कथा का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment