रिपोर्ट नलिन दीक्षित
पुण्य स्लोका मां अहिल्या की नगरी इंदौर में दिनांक 16 एवं 17 मार्च 25 को राम – कथा गुजराती इन्नोवेटिव कॉलेज कैंपस में हो रही है जिसके कथाकार हैं जाने माने कवि डॉक्टर कुमार विश्वास – इस दो दिवसीय कथा को सुनने के लिए टिकट रखे गए हैं।
वी वी आई पी – रुपए 5000, वी आई पी – रुपए 4000 और सामान्य श्रोता – रुपए 2000,
इसके लिए बड़े-बड़े कमर्शियल विज्ञापन भी समाचार पत्रों में निकाले गए हैं ! राम कथा सदैव जन – मानस के लिए प्रेरणा स्त्रोत रही है।
राम कथा के बड़े-बड़े कथाकार डोंगरे जी महाराज मुरारी बापू रमेश भाई ओझा आदि आदि की कथा के श्रवण हेतु कभी कोई टिकट नहीं रखे गए।
और तो और अभी हाल ही विश्व का सबसे बड़ा विशाल आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम प्रयागराज में हुआ, जहां पर की सैकड़ो कथाएं हुई किंतु कहीं पर भी एक भी पैसा जन – मानस से बतोर टिकट नहीं लिया गया ! जन-जन के हित में इस दूषित प्रथा को तुरंत रोका जाना आवश्यक है।