मध्यप्रदेश सोसायटी अधिनियम के तहत पंजीयन भी कराया गया
संकुल स्तरीय संगठनों की आम सभाओं के आयोजन का सिलसिला हुआ प्रारंभ
संगठनों को स्वच्छता गतिविधियों से भी जोड़ा गया
इंदौर । रिपोर्ट रूपेंद्र सिंह चौहान
इन्दौर जिले में ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित स्व सहायता समूहों के संकुल स्तरीय संगठनों की आम सभा का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन के मार्गदर्शन में स्व सहायता समूहों के परिसघों के वैधानिक दायित्वों को पूर्ण करने हेतु उक्त साधारण सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जिले में दीनदयाल अन्त्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 19 संकुल स्तरीय संगठनों का गठन किया गया है। यह संगठन मध्यप्रदेश सोसायटी अधिनियम के तहत पंजीकृत कराये गये है।
संकुल स्तरीय संगठनों द्वारा आयोजित आम सभा में बड़ी संख्या में समूहों सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा हैं। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ बैंकर्स द्वारा भी प्रतिभाग किया जा रहा है। संकुल स्तरीय संगठन की आम सभा में सर्वप्रथम विगत वित्त वर्ष में किये गये आय व्यय का लेखा जोखा साधारण सभा में समस्त के समक्ष वाचन के माध्यम से प्रस्तुत किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीण आजीविका मिशन के नियमों के तहत अन्य समस्त वैधानिक कार्यवाहियां उपरोक्त साधारण सभा के दौरान की जा रही हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारम्भ की गई लखपति दीदी अभियान के दौरान की गयी कार्यवाही व भविष्य की कार्ययोजना पर भी उपरोक्त साधारण सभा में उपस्थित समस्त के समक्ष चर्चा की जा रही है।
उपरोक्त साधारण सभा में स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधि भी आम सभा में सम्मिलित हुए। साधारण सभा के मंच का उपयोग विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी प्रत्येक समूह तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही हर साधारण सभा में स्वच्छता ही सेवा अभियान अन्तर्गत वृहद स्तर पर स्वच्छता गतिविधियों एवं संवाद का आयोजन किया जा रहा है।