रिपोर्ट अनिल पांडेय
इंदौर के ऐतिहासिक राजबाड़ा क्षेत्र में फोरव्हीलर की एंट्री को बंद कर दिया गया है, जिससे क्षेत्र में भीड़ कम हो सके और सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनी रहे। टूव्हीलर को एंट्री की अनुमति दी गई है, लेकिन धनतेरस (29 अक्टूबर) के दिन इसकी भी एंट्री बंद रहेगी।
व्यापारी इस निर्णय के विरोध में
व्यापारियों ने टूव्हीलर की एंट्री बंद करने के निर्णय का विरोध किया है। व्यापारियों ने काले कपड़े पहनकर इस कदम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस से मांग की कि टूव्हीलर की एंट्री बंद न की जाए। इस पर डीएसपी करण शर्मा ने व्यापारियों से बातचीत कर स्पष्ट किया कि यह प्रतिबंध सिर्फ धनतेरस के दिन ही लागू होगा, लेकिन जरूरत पड़ने पर टूव्हीलर की एंट्री अन्य दिनों में भी रोकी जा सकती है।
फुटपाथ की दुकानों पर भी हो रही तकरार
इस दौरान व्यापारियों ने फुटपाथ दुकानदारों के कारण व्यापार पर पड़ने वाले असर का मुद्दा भी उठाया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने त्योहार के समय तक फुटपाथ पर अस्थायी दुकान लगाने की अनुमति दे दी है, जिससे व्यापारियों में असंतोष है। व्यापारियों का कहना है कि फुटपाथ पर लगने वाली इन दुकानों से उनकी बिक्री प्रभावित होती है।