इंदौर। राजपूत समाज का पारिवारिक दशहरा मिलन समारोह कस्तूरी बाई सभागृह स्कीम नंबर 54 मे संपन्न हुआ जिसमे संभवतः पहली बार क्षत्रियों से अधिक संख्या क्षत्राणीयों की देखने को मिली, और सैकडो की संख्या में राजपूत समाज की उपस्थिती रही।ठा मुकेश सिंह चौहान, अध्यक्ष, सम्राट पृथ्वीराज चौहान समिति द्वारा स्वागत भाषण दिया गया।
आयोजन में करणी सेना भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कु.धर्मेंद्र सिंह गौतम जी, सोनू ठाकुर जी, रिंकू सिंह कुशवाहा जी, राजा ठाकुर जी, दरबार सिंह बुंदेला चतर सिंह भाटी जितेंद्र सिंह पवार , ठा. रामरक्षपाल सिंह चौहान सहित सैकडो की संख्या में राजपूत सरदार उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र सिंह गौतमजी के द्वारा किया गया एवं आभार चतर सिंह भाटी ने व्यक्त किया मुख्य वक्ता अजय सिंह नरुका, सुमेर सिंह सोलंकी जी और मुकेश राजावत जी रहे, सभी वक्ताओं द्वारा समाज की एकता बनाये रखने और सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया ।
राजपूत समाज का गरिमामय मिलन समारोह संपन्न
Leave a comment
Leave a comment