रिपोर्ट नलिन दीक्षित
राजगढ़ के ब्यावरा में दुल्हन की तबीयत खराब होने पर अस्पताल में विवाह सम्पन्न हुआ। टाइफाइड से पीड़ित दुल्हन के कारण शादी की रस्में पंजाबी नर्सिंग होम में की गईं। दूल्हा दुल्हन को गोद में उठाकर फेरे ले गया। यह अनोखा विवाह सभी के लिए यादगार बन गया।