रिपोर्ट नलिन दीक्षित
सोनम शुरुआत में सवालों को टालती रही।वह खुद को पीड़ित और असहाय बताने की कोशिश कर रही थी।लेकिन जैसे ही कैमरा राज की तरफ कैमरा घुमाया सोनम देखती रह गई।उसे बताया कि राज और विशाल ने सब बता दिया है।सोनम फोन पर ही टूट गई और उसने राजा की हत्या में शामिल होना स्वीकार लिया।इसके बाद शिलांग पुलिस का एक दल गाजीपुर रवाना किया गया।