लोकप्रिय पेमेंट ऐप पेटीएम की ओर से यूजर्स के लिए ट्रेन में कन्फर्म सीट रिजर्व करने का काम आसान किया जा रहा है और इसके लिए नया गारंटीकृत सीट सहायता बनाया गया है। यह फीचर तय करेगा कि यूजर्स को सफर से पहले अपने लिए टिकट बुक करने की स्थिति में कन्फर्म टिकट मिल सके। इस फीचर का फायदा खासकर त्योहारों के मौके पर लाखों यूजर्स उठा सकेंगे।नए फीचर के साथ यूजर्स को किसी रूट पर टिकट उपलब्ध
ना होने की स्थिति में अन्य विकल्प दिखाए जाते हैं। यूजर्स
को अन्य ट्रेन्स के अलावा सोर्स स्टेशन के आसपास मौजूद
स्टेशंस से भी कन्फर्म बुकिंग के लिए सुझाव दिए जाएंगे। अगर
आप नए Paytm फीचर के साथ कन्फर्म टिकट बुक करना
चाहते हैं तो ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने के बाद नया
फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं।आपको फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स
- पेटीएम ऐप ओपेन करने के बाद आपको ट्रेन टिकट बुकिंग सेक्शन में जाना होगा और डेस्टिनेशन एंटर करनी होगी।
- अगर आपकी ओर से चुने गए स्टेशन पर सभी टिकट वेटलिस्ट में हैं और कन्फर्म टिकट उपलब्ध नहीं है तो आसपास मौजूद वैकल्पिक स्टेशंस की लिस्ट दिखाई जाएगी। – नए फीचर के साथ आप देख सकेंगे कि वैकल्पिक स्टेशंस से
कन्फर्म टिकट उपलब्ध है या नहीं।
- यहां से बोर्डिंग स्टेशंस बदलते हुए कन्फर्म टिकट बुक किए जा सकते हैं