इन्दौर। राजपूत समाज युवा चेतना मंडल का युवक-युवती परिचय सम्मेलन 24 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। अभी तक 350 प्रविष्ठियां प्राप्त हो चुकीं हैं। सम्मेलन की तैयारी अजय सिंह चौहान, निहाल सिंह चौहान, मनोहर सिंह चौहान, सुनील सिकरवार के मार्गदर्शन में की जा रही है। अध्यक्ष सुनील सिंह ठाकुर, रेनू परिहार ने बताया कि मंडल के पिछले 30 परिचय सम्मेलन के माध्यम से लगभग 12 हजार से अधिक रिश्ते तय हुए हैं, जिसमें 1680 सामूहिक जोड़ों के विवाह भी शामिल हैं|