रिपोर्ट नलिन दीक्षित
बोले- सुविधा 2028 में, फीस अभी क्यों?
इंदौर के खंडवा रोड स्थित क्विंस कॉलेज में स्कूल की मनमानी फीस बढ़ोतरी के खिलाफ मंगलवार को दर्जनों पैरेंट्स एकजुट होकर स्कूल पहुंच गए। पैरेंट्स का आरोप है कि स्कूल मैनेजमेंट बिना किसी वजह के हर साल फीस बढ़ाता जा रहा है, जिससे मिडिल क्लास फैमिली परेशान हो चुकी है।
पैरेंट्स का बड़ा आरोप
जब एक पैरेंट से बात की गई तो उन्होंने बताया
स्कूल वालों का कहना है,
कि 2028 में जो सुविधाएं बच्चों को मिलेंगी, उसकी फीस अभी से भरनी पड़ेगी। भले ही वो सुविधा आज मिल रही हो या नहीं।”
इस पर पैरेंट्स भड़क गए और कहा
“जब सुविधा 2028 में देने वाले हो तो फीस भी उसी टाइम लेना, अभी क्यों?
पैरेंट्स जा सकते हैं कलेक्टर के पास*
पैरेंट्स का कहना है कि अगर स्कूल मैनेजमेंट फीस कम नहीं करता या समाधान नहीं निकालता, तो वे जल्द ही इंदौर कलेक्टर के पास जाकर लिखित शिकायत करेंगे और न्याय की गुहार लगाएंगे।
पैरेंट्स की मांग
पुरानी फीस स्ट्रक्चर लागू हो
2028 की सुविधाओं का पैसा अभी ना लिया जाए
फीस बढ़ोतरी का आधार स्पष्ट किया जाए