रिपोर्ट नलिन दीक्षित
पंजाब: मोहाली के मटौर की एक फैक्ट्री में फ्रिज के अंदर कुत्ते का कटा हुआ सिर मिला है।
साथ ही बर्तनों में कुछ मांस भी मिला है. इन्हें जब्त कर लिया गया है।
इस फैक्ट्री में मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाकर कई जगह सप्लाई किए जाते थे।
कुत्ते के शरीर का हिस्सा गायब है। सिर को वेटरनरी डिपार्टमेंट को जांच के लिए भेजा गया है।