इंदौर । इंडोजर्मन टूलरूम में एक गरिमामई कार्यक्रम में विभिन्न खेल प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमति सुषमा वैश्य के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम की विशेष अतिथि बाणगंगा थाने की पुलिस अधिकारी सुश्री अभिरुचि कनोजिया रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाप्रबंधक श्री डी. वी. रौतेला ने की ।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्थान के श्री नवीन चन्द्र शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती बंदना से हुई, छात्र छात्राओं द्वारा सुन्दर गणेश स्तुति एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए ।
कार्यक्रम के उद्बबोधन में सभी सम्माननीय वक्ताओं ने पुरस्कृत छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं भविष्य में संस्थान का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया ।
पुरस्कार प्राप्त करने के बाद सभी विजेता छात्रों ने महाप्रबंधक श्री डी.वी.रौतेला एवंअपने गुरु जनों से आशीर्वाद प्राप्त किया । प्रशिक्षण विभाग के विभाग प्रमुख श्री विनीत कुमार गर्ग, सलाहकार सुश्री रागनी सिंह ,वरिष्ठ अभियंता सर्वश्री नरेंद्र सिंह बीघा, एम. के सिन्हा, प्रमोद पंचुनिया, एम.नासिर, एफ.डबलू.डी.डिक्रूस एम. पी.शाहजी, वैभव सोनी, विमलेशराय,अभियंता सर्वश्री शैलेन्द्र खर काटे, सतीश भारती, कुलदीप परिहार, डी.पी.महतो, महेंद्र पटेल,संजय गौतम,श्रीराम शिरसठ, प्रशासनिक अधिकारी श्री पारितोष कुमार, एच.आर .हेड आर .नायर,स्टोर ऑफिसर श्री विवेक उपाध्याय, लेखाधिकारी उपाध्याय जी, श्री बलेचा जी, सुश्री चानंगड़ मैडम ने पुरस्कृत छात्र छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री वीरेंद्र शर्मा, पाटिल जी,आर. बांगर, मोहितकुमार, संतोषकुमार अक्षय कुमार, बैभव कुमार ,गीता द्विवेदी,भारती मैडम एवं समस्त आई जी टी आर स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।