प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की लेटलतीफी और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी
—-
*जल जीवन मिशन के कार्यों को समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ ईमानदारी के साथ पूरा करें– श्री पी.नरहरि*
आज संभागायुक्त कार्यालय में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव श्री पी. नरहरि ने इंदौर संभाग में प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे विभिन्न निर्माण और सुधार कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में प्रमुख सचिव श्री नरहरि ने इंदौर सहित धार,झाबुआ,अलीराजपुर और बुरहानपुर जिले में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों प्रगति रिपोर्ट देखी और उसकी समीक्षा की। बैठक में श्री नरहरि ने संभाग के सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि निर्धारित समय सीमा में हर घर में नल से जल पहुंचाने संबंधी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाये, ताकि गर्मियों में शहरी और ग्रामीणों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े । ग्रीष्म ऋतु नजदीक ही है, इसलिये सभी नागरिकों को जल जीवन मिशन के तहत नल से जल योजनांतर्गत शुद्ध जल मिलेगा तो डायरिया जैसी गंभीर बीमारियां भी नहीं होंगी।
श्री नरहरि ने कहा कि नल से जल का लाभ संभाग के सभी गाँवों को इसी माह के अंत तक पूरा मिल जाना चाहिये। नागरिकों की समस्याओं को समय पर पूरा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस कार्य को पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ किया जाये। कोई भी ग्राम पंचायत प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना से वंचित नहीं रहे। ग्राम पंचायतों को नल जल योजना हैंडओवर की प्रक्रिया में समुदाय एवं जनप्रतिनिधिगण की भागीदारी सुनिश्चित हो। रेस्टोरेशन के कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ किये जायें। फील्ड आफिसर आदि से गुणवत्तापूर्ण कार्य समय सीमा में कराये जायें। श्री नरहरि ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना के क्रियान्वयन में राज्य शासन की महती भागीदारी है, इसलिये इस मिशन में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना के क्रियान्वयन में जो अधिकारी कार्ययोजना बनाकर निर्धारित समय पर कार्य करेगा उसे पुरस्कृत किया जायेगा, वहीं जो अधिकारी अनुशासनहीनता, लेटलतीफी या कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही बरतेगा उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। यदि ठेकेदार भी कार्य में लापरवाही बरतता है तो उसके विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में श्री पी.नरहरि ने झाबुआ के मुख्य कार्यपालन यंत्री द्वारा कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने पर उन्हें शोकाज नोटिस जारी करने के आदेश दिये। वही अच्छा कार्य करने पर धार जिले के सहायक यंत्री श्री राकेश डाबर को प्रशंसा-पत्र देने की अनुशंसा की। बैठक में बताया गया कि इंदौर,धार, झाबुआ,अलीराजपुर, बुरहानुपर जिले में एकल योजना के तहत क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन के 10 लाख 17 हजार 725 का लक्ष्य था, जिसमें से 8 लाख 16 हजार 190 क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन में जल प्रदाय हो रहा है। शेष कार्य 31 मार्च तक पूरा करने सुनिश्चित किया गया। 16 मार्च,25 से लेकर 31 मार्च,25 तक पूरे संभाग में हैडपंप का शेष संधारण (सुधार कार्य) अभियान चलेगा, ताकि कोई भी हैडपंप अक्रियाशील नहीं रहे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, बुरहानपुर और खण्डवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी,मुख्य अभियंता श्री विजय सिंह सोलंकी, प्रमुख अभियंता श्री के.के.सोनगरिया सहित सभी जिलों के कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री उपस्थित थे। बैठक में सभी अधिकरियों ने अपने सुझाव भी दिये।
प्रमुख सचिव श्री पी.नरहरि ने इंदौर संभाग के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी की विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक ली
Leave a comment
Leave a comment