भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्रिपरिषद की बैठक से पहले अपने संबोधन में बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अशोक नगर जिले में स्थित श्री आनंदपुर ट्रस्ट आश्रम में पधार रहे हैं। केंद्रीय गृह तथा सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह का भोपाल आगमन 13 अप्रैल को हो रहा है ।
उनकी उपस्थिति में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और राज्य शासन व दुग्ध संघों के बीच रविंद्र भवन में अनुबंध पर हस्ताक्षर होंगे , साथ ही प्रदेश में जारी सहकारिता गतिविधियों की समीक्षा भी की जाएगी । मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने बताया कि 12- 13- 14 अप्रैल को दिल्ली स्थित लाल किले में सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य की प्रस्तुति होगी।