राष्ट्रीय विकास के साझा विजन की दिशा में आयोजित की जा रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का आज प्रदेश भर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए, कई लाभार्थियों से सीधा संवाद भी किया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का उद्देश्य केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं में परिपूर्णता हासिल करना है और इसके तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इन योजनाओं का लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में उज्जैन में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी क्रम में इंदौर में शास्त्री उद्यान में आयोजित किए गए मुख्य कार्यक्रम में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का शुभारंभ जिला स्तर पर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर संकल्प यात्रा हेतु प्राप्त मोबाइल वाहनों को रवाना किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री शंकर लालवानी, पूर्व मंत्री एवं विधायक द्वय श्री तुलसीराम सिलावट एवं सुश्री उषा ठाकुर,विधायक सर्वश्री कैलाश विजयवर्गीय,महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला,गोलू शुक्ला,मधु वर्मा,महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, श्री गौरव रणदीवे,श्री निशांत खरे तथा कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी. एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि भारत विकास की ओर सतत् रूप से अग्रसर है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत न केवल आत्मनिर्भर बन रहा है बल्कि विकास के नए आयाम को छू रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के विजन 2047 में भारत के विश्व गुरु बनने के सपने को पूरा करना हम सभी की जिम्मेदारी है। विकसित भारत संकल्प यात्रा इसी विजन को पूरा करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें हर पात्र हितग्राही को केंद्र शासन की योजनाओं का लाभ शत्-प्रतिशत रूप से पहुंचना है।
कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी. ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर को कुल चार वाहन विकसित भारत संकल्प यात्रा हेतु प्रदान किए गए हैं। इनमें से एक वाहन संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र तथा तीन वाहन ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण कर रोज आठ कार्यक्रम आयोजित करेंगे। यह पूरी संकल्प यात्रा अगले 40 दिनों में संपन्न की जाएगी। इस यात्रा के माध्यम से जितनी भी शासकीय योजनाएं हैं उनका शत-प्रतिशत लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाया जाएगा। विभिन्न शिविरों के माध्यम से लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के साथ ही नए हितग्राहियों को भी पात्रता अनुसार विभिन्न योजनाओं में शामिल किया जाएगा।
दिव्यांग महिलाओं को वितरित की गई स्कूटी
कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री शंकर लालवानी एवं कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी. द्वारा 6 दिव्यांग महिलाओं को साइड व्हील अटैच्ड स्कूटी वितरित की गई।
विभिन्न योजनाओं के लाभ प्रदान करने के लिए लगाए जाएंगे कैंप
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अंतर्गत उज्जवला योजना,आधार कार्ड, समग्र आईडी अपडेशन आदि के स्टॉल लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही नागरिक उपयोगी अन्य सभी योजनाओं का लाभ दिलाने की भी व्यवस्था होगी। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अंतर्गत ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में संचालित योजनाएं सम्मिलित होंगी। ग्रामीण क्षेत्र में क्रियान्वित आयुष्मान भारत,पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना,दीनदयाल अंत्योदय योजना,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना,पीएम विश्वकर्मा योजना,पीएम किसान सम्मान योजना,क्रिसान क्रेडिट कार्ड,पीएम पोषण अभियान,हर घर जल-जल जीवन मिशन,स्वामित्व योजना, जन-धन योजना,जीवन ज्योति बीमा योजना,सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन योजना,नैनो उर्वरक का उपयोग,स्वाइल हैल्थ कार्ड,उन्नत कृषि यंत्र आदि से संबंधित गतिविधियां शामिल हैं।
शहरी क्षेत्रों में पीएम स्वनिधि योजना,पीएम विश्वकर्मा योजना,पीएम उज्जवल योजना,पीएम मुद्रा लोन योजना,स्टार्ट-अप इंडिया,स्टेंड-अप इंडिया,आयुष्मान भारत,पीएम आवास योजना शहरी,वंदे भारत ट्रेनें और अमृत भारत स्टेशन योजना,स्वच्छ भारत अभियान,उजाला योजना,अमृत योजना,पीएम जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना,डिजिटल भुगतान अधोसंरचना,आरसीएस योजना और खेलो इंडिया से संबंधित योजनाएं व गतिविधियाँ शामिल हैं।
आईईसी मोबाइल वैन के जरिए मिलेगा लाभ
केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम आईईसी मोबाइल वैन के जरिए होगा। इसके जरिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का संदेश, योजनाओं की जानकारी और योजनाओं से संबंधित चलचित्र प्रदर्शित होंगे। इसके अलावा योजनाओं से संबंधित पम्पलेट,बुकलेट आदि वितरित करने के साथ-साथ योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवेदन,लाभ वितरण भी सुनिश्चित किया जाएगा। योजनाओं के संबंध में जागरूकता के लिए क्विज,सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। लाभार्थियों की व्यक्तिगत सफलता की कहानियों और उपलब्धियों को साझा करने के लिए “मेरी कहानी-मेरी जुबानी” जैसे कार्यक्रम होंगे ।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश में किया ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का शुभारंभप्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत छू रहा है विकास के नए आयाम |
Leave a comment
Leave a comment