इंदौर रिपोर्ट अनिल पांडे
इंदौर बीएसएफ़ के श्री अश्वनी कुमार शर्मा की अध्यक्षता में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 बी एस एफ इंदौर में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आज शनिवार को आयोजित हुई।
बैठक के दौरान सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य श्री मनीष जैन ने पुष्प गुच्छ से विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष IG STC BSF इंदौर श्री अश्वनी कुमार शर्मा तथा समिति के आमंत्रित सदस्यगण का अभिवादन किया।
बैठक में प्राचार्य श्री मनीष जैन के द्वारा विद्यालय के उत्कृष्ट कार्यों का विवरण देते हुए आगे आने वाली गतिविधियों की जानकारी दी । साथ ही विद्यालय में होने वाले पी एम श्री व विद्यालय विकास निधि के बजट को प्रस्तूत कर समिति सदस्यों का अनुमोदन लिया।
विद्यालय प्रबंधन समिति ने विद्यालय के परीक्षा परिणाम और विद्यालय में होने वाली अन्य गतिविधियों पर खुशी व्यक्त करते हुए इस वर्ष भी और अच्छे गुणात्मक परिणाम हेतु मार्गदर्शन दिया। विद्यालय में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा, नई शिक्षा नीति के अनुसार पठन-पाठन और उनके समग्र विकास के लिए कई बिंदुओं पर सभी सदस्यों ने सहमति प्रदान की।
बैठक के दौरान विद्यालय की विद्यालय प्रबंध समिति के नामित अध्यक्ष श्री बालेन्दु त्रिवेदी कमांडेंट एसटीसी बीएसएफ इंदौर ,श्री राकेश कुमार मीणा डिप्टी कमांडेंट एसटीसी बीएसएफ इंदौर,श्री ओपी पांडे डिप्टी कमांडेंट सी एस डब्ल्यू टी बीएसएफ इंदौर , श्री दिलीप सिंह परमार पब्लिसिटी ऑफिसर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ कम्युनिकेशन गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया इंदौर, श्री हेमंत चंदेल प्राथमिक शिक्षक एवं श्रीमती शीतल गौर उपस्थित रहे। बैठक में टेक्निकल सहयोग श्री नरेन्द्र कुमार देव स्नातकोत्तर शिक्षक कंप्यूटर साइंस ने दिया।
कार्यक्रम का संचालन एवं बैठक के अंत मे आभार श्री जसवंत कुमार चौहान स्नातकोत्तर शिक्षक (रसायन) ने व्यक्त किया ।
बैठक समाप्ति के पश्चात विद्यालय के प्राचार्य श्री मनीष जैन ने समिति सदस्यों को विद्यालय का भ्रमण करवाया। विद्यालय में चल रही गतिविधियों जिसमे प्रकृति से जुड़ाव से संबंधित ,पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु पौधारोपण , बच्चों के द्वारा बनाए गए वाटर स्टॉप डैम, वाटर रिचार्जिंग सिस्टम का अवलोकन करवाया । विद्यालय में बालिकाओं के लिए चल रही सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग में ट्रेनिंग ले रही बालिकाओं से उन्हें रूबरू करवाया तथा विद्यालय मे पत्तियों व अन्य प्राप्त सामग्रियों से प्राकृतिक खाद के निर्माण कार्य को दिखाया जिसकी समिति सदस्यों ने भूरि भूरि प्रशंसा की ।अंत में सभी सदस्यों को विद्यालय के द्वारा बनाई गई प्राकृतिक खाद को भेंट स्वरूप प्रदान कर विद्यालय से सभी सदस्यों को विदाई दी।