अंतर राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उमेश यादव जी के आदेश एवं प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश श्री अशोक सिंग जी के आदेश के अनुसार संपूर्ण भारत मे अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन द्वारा हर जिले मे दस दिसंबर को कार्यक्रम किया जाना तय किया गया है जिसमे वरिष्ठ महोदय की उपस्थित एवं आम जनता को मानव के अधिकारों के बारे मे बताया जायेगा जहाँ पर कानून के रखवाले ही अनुसासन हीनता करता है लोगों को न्याय नहीं मिल पाता है आम आदमी अपने अधिकार जाने और अपने हक़ के अनुरूप कार्य कर सके इसी आदेश के अनुसार इंदौर जिले के संभाग अध्यक्ष संदीप मिश्रा जी.कृष्णलाल कुशवाहा जी.
जिलाध्यक्ष मुकेश राठौर. राधेश्याम पाल जी जिलाध्यक्ष. सतीश सोलंकी जिला युवा अध्यक्ष. राजू कुशवाहा सर जिला जनरल सेकेट्री. सतानु सिंदे जिला संगठन मंत्री. राजेश विश्वकर्मा जिला महामंत्री. ओमप्रकाश पाटीदार ब्लॉक अध्यक्ष महू.घनश्याम निनामा जिला महामंत्री महू. आदि पदाधिकारी जनों को कार्यक्रम का दायित्व सोपा गया |
10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस की तैयारियां शुरू
Leave a comment
Leave a comment